मंडी (जोगिंदर नगर). हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड पेशनर्स संघ की जोगिंदर नगर इकाई ने कोटरोपी
हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों की सहायता के लिये हाथ अागे बढ़ाया है.
संघ ने 15 हजार रुपये का चेक उपमण्डल अधिकारी, जोगिंदर नगर के माध्यम से मण्डी के जिलाधीश को भेजा है. संघ का एक शिष्टमण्डल सोमवार को संघ के प्रधान चुनी लाल, वरिष्ठ उपप्रधान दान सिंह, सचिव नोता राम वर्मा, कोषाध्यक्ष वीरबल शर्मा तथा प्रेस सचिव विशनदास बहल की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय पहुंचा.
एसडीएम की अनुपस्थिति में कानूनगो प्यार चन्द को चेक भेंट किया गया.