भोरंज(हमीरपुर). उपमंडल भोरंज के अवाहदेवी से दियोटसिद्ध वाया डाडू, हनोह, भरेड़ी, जाहु, लदरौर, बरोट, डांगर, करलोटी, धवीरी, रैली जजरी व चकमोह होकर निगम की बस चलाने की मांग की गई है. गौरतलब है कि यह दोनों ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं, लेकिन इस मार्ग पर कोई भी बस नहीं है, जो इस रूट पर चलती हो और यदि भोरंज क्षेत्र के लोगों को दियोटसिद्ध जाना हो तो उन्हें स्पेशल टैक्सी कर जाना पड़ता है, जिससे लोग परेशान हैं.
अवाहदेवी से जाहू के लिए सबसे छोटा रास्ता है
लोगों की वर्षों से मांग है कि इस रूट पर सुबह दियोटसिद्ध और शाम को दियोटसिद्ध से अवाहदेवी की तरफ बस चलाई जाए, ताकि लोगों को धार्मिक स्थल तक आने-जाने में असुविधा न हो. इस सड़क मार्ग के किनारे पपलाह, गरसाहड़, हनोह, डठवीं, डाडू, बजडौह व चंबोह इत्यादि के दर्जनों गांव हैं. इसके अलावा जिला मंडी की पंचायतों के गांव भी हैं. गौरतलब है कि अवाहदेवी से जाहू के लिए सबसे छोटा रास्ता है और कोई भी लांग रूट की बस इस सड़क मार्ग से नहीं जाती है.
आरएम हमीरपुर व परिवहन मंत्री से मांग
लोगों ने मांग की है कि संधोल, टिहरा और अवाहदेवी से वाया हनोह व डाडू होकर अवाहदेवी से दियोटसिद्ध वाया भरेड़ी हनोह, डाडू सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की बस चलने से लोगों को काफी लाभ होगा. ग्रामीणों में जिला परिषद संगीत शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान हनोह कांता देवी, उपप्रधान हुकम चंद, ग्राम पंचायत प्रधान डाडु रतन चंद इत्यादि ने आरएम हमीरपुर व परिवहन मंत्री से अवाहदेवी से दियोटसिद्ध रूट पर एचआरटीसी की बस चलाने की मांग की है.