मंडी(धर्मपुर). बनवारकलां में पिछले पांच माह से गैस की आपूर्ती न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धर्मपुर पंचायत के लोगों ने विभाग को चेतावनी दी कि अगर उन्हें तुरंत गैस की सप्लाई नहीं भेजी गई तो गांववासी विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेगें. जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी.
ग्राम पंचायत धर्मपुर के प्रधान ठाकुर दास सहित गांववासियों मोहन लाल, राकेश, सुरेश, संजय, गायत्री, रूमला, शीला, मीरा, सावित्रि, रूमा, प्रवीण शर्मा, हंसराज, सतीश कुमार, रतन चंद इत्यादि ने कहा कि करीब पिछले पांच माह से उनके गांव में गैस की सप्लाई नहीं हुई है. इस कारण गांववासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चूल्हा जलाकर खाना बनाना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस बारे में विभाग को कई बार लिखित व मौखिक सूचित किया गया लेकिन विभाग उसके बाद भी कोई सुध नहीं ले रहा है. लोगों को इससे भारी परेशानी हो रही है.