किन्नौर : जिला मुख्यालय रिकागपिओं में प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दो वर्ष पूर्व लगभग साढे चार करोड़ रूपये की लागत से अतिरिक्त सिवरेज सिस्टम का शिलान्यास किया था, लेकिन अतिरिक्त सिवरेज सिस्टम के नहीं बनने से जिला मुख्यालय रिकागपिओ में सिवरेज लीकेज से आए दिन स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस सिवरेज सिस्टम बिछाने के लिए किन्नौर आईपीएच विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया. मुख्यमंत्री द्वारा रखी गई आधारशिला के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद जग गई थी. रिकागपिओं में आए दिन आ रही सिवरेज की परेशानी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आईपीएच विभाग के नाकामी ने भी लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
लोगों का कहना है कि जो काम दो वर्षो के अंदर शुरू नहीं हुआ है वह काम अब मात्र बचे हुए पांच माह के अंदर भी शुरू नहीं होगा और इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पायेगी.