सोलन. जिले की साथ लगती पंचायत शामती जहां अक्सर कूड़े के अंबार लगा रहता है, इस क्षेत्र से खंड विकास अधिकारी ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में शामती पंचायत के सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया और अपने क्षेत्र को साफ रखने की शपथ ली.
अधिक जानकारी देते हुए शामती के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत वह शामती और कोठो में उन स्थानों को चयनित करने जा रहे है जहां गंदगी अधिक मात्रा में फैली रहती है. उसके बाद आस-पास के क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जाएगा और उनके साथ मिलकर उनके पंचायती क्षेत्र की सफाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह अभियान तकरीबन एक माह तक चलेगा, जिसके लिए सभी क्षेत्र वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है.