भोरंज (हमीरपुर). उपमंडल भोरंज के कस्बे तरक्वाड़ी में प्रतिदिन जाम लगना आम बात हो गई है. करीब दो घंटे यहां पर जाम लग गया. इस कारण दोनों तरफ वाहनो की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस कारण वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा और लोग समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर जाम लगना आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि तरक्वाड़ी से बस्सी तक सड़क किनारे कुछ दुकानदार वाहनों को खड़ा कर देते हैं तथा कुछ जगह पर तो काफी दिनों से खराब वाहन सड़क किनारे खड़े हैं. जिस कारण प्रतिदिन वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने बताया कि कई बार पुलिस को समस्या के बारे में बताया पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है. जाम के कारण वाहन चालक तो परेशान हुए ही बल्कि तरक्वाड़ी बाजार होकर जाने वाली बसों को भी वाया भ्याड़ या गलु अम्ब से होकर ले जाना पड़ा.
भोरंज थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने कहा कि वह आज बाहर हैं, शीघ्र मौके पर पुलिस कर्मचारी को भेज दिया गया है.