हमीरपुर (सुजानपुर). सुजानपुर सैनिक स्कूल प्रशासन द्वारा सुजानपुर के ऐतिहासिक ग्राउंड की खोदाई की गयी. जिस कारण व्यपार मंडल ने इसका कड़ा विरोध किया है. सुजानपुर ग्राउंड के साथ किसी भी तरह का अन्याय सहन नहीं होगा. जरूरत पड़ी तो इसके लिए शहर के व्यापारी आंदोलन पर भी उतरेंगे. यह बात सुजानपुर व्यापार मंडल के प्रधान शैलेंद्र गुप्ता ने दी.
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा इसे धरोहर के रूप में विकसित किया गया है. प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व प्रदेश की झोली में डालने वाला यह ग्राउंड मात्र सैनिक स्कूल के नाम से खंडित नहीं होने दिया जाएगा. ग्राउंड की सुरक्षा के लिए शहर का हरेक नागरिक एकजुट है.
उन्होंने सैनिक स्कूल प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से अब तक वह ग्राउंड का इस्तेमाल करते आए हैं. उसी तरीके से इसका इस्तेमाल करते रहेंगे. किसी भी तरह की कंकरीट पक्की मार्किंग दीवार लगाने की योजना न बना. अगर इस तरह की कोई कार्रवाई स्कूल प्रशासन द्वारा की गई तो शहरवासी व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे.
ऐतिहासिक ग्राउंड से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
सुजानपुर राजपूत कल्याण सभा सुजानपुर की बैठक विश्राम गृह सुजानपुर में संपन्न हुई. इसमें सभा के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान राजेश ठाकुर ने की. इसमें चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि सैनिक स्कूल प्रशासन द्वारा जो सुजानपुर ग्राउंड में पक्की ईंट के साथ मार्किंग करने का कार्य किया जा रहा है. उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.
पद्मावती पर चर्चा
बैठक में बॉलीवुड की फिल्म ‘पद्मावती’ को हिमाचल में रिलीज करने पर पूरी तरह रोक लगाने पर भी सहमति जताई गई. राजपूत सभा ने संयुक्त बयान में कहा है कि अगर हिमाचल प्रदेश में यह फिल्म शुरू होती है, तो राजपूत सभा इसका कड़ा विरोध करेगी.
इस मौके पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनजीत जम्वालए महासचिव मनीष गुप्ता, आशीष महाजन, विनोद ठाकुर सहित कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.