चम्बा. मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर, चम्बा पठानकोट मार्ग पर बना शीतला पुल हादसों को न्योता दे रहा है. वैसे तो इस पुल के साथ ही एक बड़ा पुल बना दिया गया है, लेकिन चम्बा से इस तरफ आने वाले पैदल लोग इसी पुल से आते-जाते हैं. पुल का फर्श जगह-जगह से टूट चुका है. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले सैंकड़ों लोगों को हमेशा ही हादसे का डर बना रहता है.
पुल का फर्श जगह-जगह से उखड़ जाने की वजह से विभाग ने यहां लोहे की शीट लगा दी थी. लेकिन जल्दी ही वो खराब हो गई जिससे इस पुल से गुजरने वाले बहुत से लोगों को चोटे भी आईं थी. विभाग ने उन शीटों को अब उखाड़ दिया है. जिससे पुल और खतरनाक बन गया हैं.
स्थानीय लोगो ने बताया की यह पुल 1975 का बना हुआ है. अब फर्श पर लगी लकड़ी सड़ चुकी है. अगर कहीं गलती से किसी का पांव इस सड़ी-गली लकड़ी पर पड़ेगा तो वो सीधा रावी नदी में ही जा गिरेगा. जिसमे जान जाने का ख़तरा है.
उपायुक्त चम्बा ने कहा कि इस पुल के लिए 20 लाख रूपये लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं. उन्होंने बताया की इस काम के लिए टेंडर भी करवा दिया गया है. लेकिन किसी कारण बस काम में देरी हो रही है. जल्दि ही इसे ठीक करवाया जाएगा.