सुंदरनगर (मंडी). 18 फरवरी को सुंदरनगर में प्रदेशभर से दिव्यांग कर्मी अपनी मांगो को लेकर एकजूट होंगे. आईपीएच विभाग से मुख्य प्रारूपकार पद से रिटायर एवं मुख्य समाजसेवी केके सकलानी ने इस बात कि जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवारत दिव्यांग कर्मियों को विशेष मौलिक अधिकारों और नियम कानूनों के बावजूद उन्हें उनके देय वित्तिय और अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है.
दिव्यांगों को हर मामले में न्यायलयों की शरण में जाना पड़ रहा है. सकलानी ने कहा कि इस काडर के साथ सरकार का रवैया ढुलमूल भरा रहा है. उन्होंने का कि सभी दिव्यांगों से 18 फरवरी को बस अड्डा सुंदरनगर के समीप आशियाना होटल में सुबह 10 बजे बैठक में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया ताकि आगामी रणनीति दिव्यांगों के हित में तैयार की जा सके.