घुमारवीं (बिलासपुर). पुलिस थाना घुमारवीं के तहत हारकुकार के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दिव्यांग बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान जीवन कुमार के रूप में हुई है, जो चेतना दिव्यांग संस्था में शिक्षा ग्रहण करता है.
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया. पुलिस सूत्रों वह स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी अनुसार उपरोक्त 11 वर्षीय बच्चे की पहचान जीवन कुमार निवासी गांव नैन ग्राम पंचायत लोहारवीं के रूप में हुई है.
गरीब परिवार से है जीवन कुमार
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि जीवन सिंह के पिता का कुछ ही समय पहले देहांत हो चुका है. यह परिवार अति निर्धन परिवार है तथा यह बालक भी चेतना संस्था का छात्र है. बताते चलें की चेतना संस्था घुमारवीं ऐसे बच्चों को विशेष प्रशिक्षण व शिक्षा प्रदान करती है जो बच्चे अति निर्धन व शारीरिक या मानसिक रुप से दिव्यांग हो. बाइक चालक बच्चे को हवा में उछाल कर रफु चक्कर हो गया. लोगों ने सड़क पर पड़े घायल बच्चे को तत्काल सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं पहुंचाया.
डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है.
 
								 
         
         
         
        