कुल्लू. सरकार की सभी एजेंसियों से फीडबैक लेने के बाद व्यापक विचार विमर्श करने के बाद योजनायें बनाई जायेगी ताकि वह धरातल पर सही उतर सके. यह बात कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता निर्धारण के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही.
स्थानीय परिधि गृह में बैठक की अध्यक्षता करते हुये उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं जनता से संवाद करने के बाद ही योजनाओं का खाका तैयार होगा और उसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित बनाई जानी जरूरी है. पेयजल योजनाओं को तैयार करते समय अधिक से अधिक आबादी को लाभ पंहुचाने की कोशिश की जायेगी और पेयजल किल्लत वाली पंचायतों और गांवों को इसमें वरीयता प्रदान की जायेगी. सड़कों का निर्माण भी ज्यादा से ज्यादा गावों को जोड़ने के लिये किया जायेगा.
नाबार्ड से लेकर सरकार के सभी स्तरों पर कार्य करने वाले उपक्रमों एंव इकाईयों से बात की जायेगी ताकि योजनायें प्रभावी बन सके. उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर से लेकर भुंतर नगर पंचायत के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने के लिये एक योजना बनाई जा रही है.
इस विधायक प्राथमिकता में डाला जायेगा। इसके अलावा लघु पेयजल एंव सिचाई योजनाओं को भी प्राथमिकता में डाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को जल्दी पेयजल सुविधा मिल सके. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पुरानी पेयजल योजनाओं एंव सिंचाई कुल्हों की भी मरम्मत करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को उनका लाभ मिल सके. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिये बेहतर एंव उपयोगी सुझाव देने का आग्रह भी किया. इस मौके पर आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता, अधिक्षण अभियंता सहित अन्य विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी भी मौजूद थे.