नई दिल्ली. पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश से सभी घुसपैठियों को बाहर निकालेगी और बिहार की पहचान व सम्मान को खतरे में डालने वाले इन दलों को जनता सबक सिखाएगी। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि RJD और कांग्रेस, बिहार के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं और इसलिए मुद्दों को बेवजह तूल देकर चुनावी राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और RJD ने न सिर्फ बिहार की गरिमा को चोट पहुँचाई है, बल्कि इसकी पहचान को भी खतरे में डाला है। सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों की वजह से भारी जनसंख्या संकट पैदा हुआ है। बिहार, बंगाल, असम समेत कई राज्यों के लोग अपनी बहनों और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ये पार्टियाँ घुसपैठियों का समर्थन कर रही हैं। “इसी कारण मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की। जबकि कांग्रेस और RJD के लोग घुसपैठियों की रक्षा कर रहे हैं, उनके लिए रैलियाँ निकाल रहे हैं और नारे लगा रहे हैं।”
“RJD और कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता”
रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस के नेताओं को जनता की नहीं, बल्कि अपने परिवार की चिंता रहती है। इसके उलट वह ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ में विश्वास रखते हैं। उन्होंने GST सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि 22 सितंबर से देशभर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) में भारी कटौती की जाएगी, जिससे आम जनता की बचत बढ़ेगी।
उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरी माताएँ और बहनें जो यहाँ आई हैं, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि GST कम होने से आपकी रसोई का खर्च काफी घट जाएगा। टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू से लेकर घी और अन्य खाद्य वस्तुएँ सस्ती हो जाएँगी। हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है।”