नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के डिब्रूगढ़ जिले के नम्रुप में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास किया। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में उर्वरक उत्पादन को मजबूत करना और कृषि विकास को बढ़ावा देना है।
नई फैक्ट्री की वार्षिक उत्पादन क्षमता 12.7 लाख मीट्रिक टन यूरिया होगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह प्लांट केवल असम की जरूरतों को पूरा नहीं करेगा, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी उर्वरक उपलब्ध कराएगा, उर्वरक आयात पर निर्भरता घटाएगा, रोजगार के अवसर पैदा करेगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा।
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि पुराने कारखानों में प्रौद्योगिकी पुरानी हो गई थी, और कांग्रेस सरकारों ने इसका कोई समाधान नहीं निकाला। उन्होंने बताया कि इसी वजह से नम्रुप की कई इकाइयां बंद होती रहीं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार उन समस्याओं का समाधान कर रही है, जो कांग्रेस ने छोड़ी थीं।
उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में पूरे देश में सिर्फ 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होता था, जबकि अब पिछले 10-11 वर्षों की मेहनत से यह उत्पादन बढ़कर लगभग 306 लाख मीट्रिक टन हो गया है।
आज के अन्य कार्यक्रम
पीएम मोदी ने गुवाहाटी में पश्चिम बोरगांव के शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा किया और असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत, पीएम मोदी गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज में असम के 25 मेधावी छात्रों से संवाद करेंगे। यह छात्रों के साथ अनोखा संवाद स्थल साबित होगा।
कल प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बड़ोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। उन्होंने नए टर्मिनल परिसर के प्रवेश द्वार पर भारत रत्न लोकप्रिय गोपीनाथ बड़ोलोई की प्रतिमा का अनावरण भी किया और असम के पहले मुख्यमंत्री एवं प्रतिष्ठित नेता को सम्मानित किया।
