नई दिल्ली. PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर जिले में अपने दौरे पर रहेंगे। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। इस यात्रा के दौरान PM Modi अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वह बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित आधुनिकीकृत देशनोक रेलवे स्टेशन का फिजिकल इनॉगरेशन भी करेंगे।
103 Redeveloped Railway Stations का होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 86 जिलों में ₹1,100 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस योजना में राजस्थान के भी चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।
Amrit Bharat Station Scheme के तहत कुल 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को global standards पर अपग्रेड किया जा सके।
26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
PM Modi इस मौके पर कुल ₹26,000 करोड़ से ज्यादा की डेवलमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें रेलवे, सड़क, जल और सौर ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं.
Railway Electrification Projects का राष्ट्र को समर्पण, राजस्थान में 3 वाहन अंडरपास का निर्माण, ₹4,850 करोड़ की 7 Highway Projects का उद्घाट, नर्सिंग कॉलेज और जल आपूर्ति परियोजनाएं की आधारशिला रखेंगे। सौर ऊर्जा परियोजनाएं (Bikaner, Nawa, Kuchaman) की घोषणा की
PM Modi का जवानों से संवाद और करणी माता मंदिर में दर्शन
प्रधानमंत्री देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे। इसके बाद बीकानेर स्थित Nal Airforce Station में तैनात जवानों से संवाद करने की संभावना है।
PM Modi ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि यह दौरा सीमावर्ती क्षेत्रों मेंरक्षा अवसंरचना विकास को और मज़बूत करने में सहायक होगा।
क्यों खास है PM Modi का यह दौरा?
प्रधानमंत्री मोदी का यह राजस्थान दौरा न सिर्फ बुनियादी ढांचे में परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। Amrit Bharat Station Scheme से जुड़े station upgrades भारत को world-class railway experience की दिशा में ले जा रहे हैं।