नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर 23 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के लंदन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लंदन एयरपोर्ट पर उनका स्वागत UK Foreign Office Minister for Indo-Pacific कैथरीन वेस्ट, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने किया। यह दौरा India-UK relations को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि लंदन पहुंच गया हूं। यह यात्रा भारत-ब्रिटेन के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। हमारा मुख्य फोकस लोगों के लिए समृद्धि, रोजगार और सतत विकास पर होगा।
India-UK Free Trade Agreement: तीन साल की बातचीत के बाद अब ऐतिहासिक FTA पर मुहर
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री Keir Starmer के बीच गुरुवार को एक ऐतिहासिक Free Trade Agreement (FTA) पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है, जिसे पिछले तीन वर्षों की गहन वार्ताओं के बाद अंतिम रूप दिया गया है। यह समझौता भारत द्वारा किसी विकसित देश के साथ किया गया सबसे बड़ा द्विपक्षीय व्यापार समझौता होगा।
यह FTA तब लागू होगा जब इसे UK Parliament और भारत की Union Cabinet से कानूनी मंजूरी मिल जाएगी। इस समझौते के जरिए दोनों देश अपनी Comprehensive Strategic Partnership (CSP) के तहत व्यापार, रक्षा, शिक्षा, जलवायु, तकनीक और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की दिशा में बढ़ेंगे।
प्रवासी भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, मोदी बोले- ‘यूके में भारत की ऊर्जा देख भावुक हूँ’
लंदन में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर उनके होटल तक प्रवासी भारतीयों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीएम मोदी ने इस प्रेम और अपनत्व के लिए X पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यूके में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूँ। भारत की तरक्की के लिए उनका जुनून वाकई प्रेरणादायक है। ब्रिटेन में बसे भारतीयों ने इस यात्रा और प्रस्तावित FTA Agreement को India-UK संबंधों के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे bilateral trade, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी।
PM Modi to meet King Charles III: भारत-ब्रिटेन के रिश्तों में नया अध्याय
प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा में राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। पद संभालने के बाद यह उनकी UK की चौथी यात्रा है। इससे पहले वे 2015, 2018 और 2021 (COP26 सम्मेलन) के दौरान ब्रिटेन आ चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले एक साल में पीएम मोदी और पीएम कीर स्टारमर की दो बार मुलाकात हो चुकी है — पहली बार 2024 में G20 Summit (Rio de Janeiro) में और दूसरी बार G7 Summit (Canada) के दौरान। इस बार की वार्ता को लेकर भी दोनों देशों में काफी उत्साह है।