बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने शिवमोग्गा हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को बधाई दी. बीएस येदियुरप्पा आज अपना 80वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. साथ ही बेलगावी में अलग-अलग विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बने हवाई अड्डे का उद्घाटन
इस साल की राज्य की पीएम मोदी की पांचवी यात्रा होगी. नया एयरपोर्ट करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. कमल के आकार वाले इस हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं. इस हवाई अड्डा से शिवममोग्गा एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों तक संपर्क एवं पहुंच में सुधार होने की संभावना है.
पीएम मोदी आज दो रेलवे प्रोजेक्ट्स शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी. शिवमोग्गा- कारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन को 990 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. वहीं रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जाएगा.
पीएम-किसान के तहत 13वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त भी जारी की, इस किस्त के तहत किसानों को 2000 रुपये भेजे गए हैं. योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे 16,800 करोड़ रुपये जमा किए गए. भारतीय रेलवे और जल जीवन मिशन के संयोजन में पीएम-किसान की 13वीं किस्त की बहुप्रतीक्षित किस्त कर्नाटक के बेलगावी में जारी की गई.
PM ने 215 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री 215 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें शिकारीपुरा शहर के लिए बेंदूर-रानीबेन्नूर को जोड़ने वाली नयी बाईपास सड़क का निर्माण, मेगारावल्ली से अगुम्बे तक एनएच-169ए का चौड़ीकरण और तीर्थहल्ली तालुक में भारतीपुरा में एक नए पुल का निर्माण शामिल है. वह जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक की बहु-ग्रामीण योजनाओं का अनावरण और शिलान्यास भी किया.
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, मनोज आहूजा उपस्थित रहे.