बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य में राजनीतिक तपिश भी बढ़ रही है. एक के बाद एक बड़े नेताओं की रैलियां और रोड शो हो रहे हैं. ऐसा ही एक बड़ा रोड़ शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कर रहे हैं. उनका यह रोड़ शो 26 किमी लंबा होगा. इस रोड शो की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे हो चुकी है.

PM को देखने के लिए सुबह से ही जुट गई भारी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रोड शो को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता कई दिनों से जुटे हुए हैं. इस दौरान उनका काफिला जहां से भी गुजर रहा है, वहां पार्टी कार्यकर्ता और लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसी को निराश नहीं कर रहे, वह खुली जीप के ऊपर खड़े होकर हाथ हिलाते हुए सभी का अभिवादन कर रहे हैं.
पीएम मोदी रोड शो से भगवा रंग में रंगा बेंगलुरु
पीएम मोदी के रोड शो का पूरा मार्ग अब तक भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है. सड़क के दोनों हिस्सों को बीजेपी के झंडों से पाट दिया गया है और इसमें शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भी भगवा शॉल व टोपी पहन रखी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोडशो दक्षिण बेंगलुरू में सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से शुरू हुआ. करीब साढ़ तीन घंटे चलने वाला यह रोड शो मल्लेश्वरम सांके टांक में समाप्त होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो साउथ और सेंट्रल बेंगलुरू के कुछ हिस्सो से गुजरेगा और कई विधानसभा क्षेत्रों को छुएगा.

केरल स्टोरी फिल्म पर पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर जारी विवाद का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह समाज को तहस-नहस करने वाली ‘आतंकी प्रवृत्ति’ के साथ खड़ी नजर आ रही है.
कांग्रेस ने आतंकवाद के आगे घुटने टेके
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है और भारत को भी कई मौकों पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा कि देश ने आतंकी हमलों के कारण बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों को खोया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आतंकवाद मानवता विरोधी, जीवन मूल्य विरोधी और विकास विरोधी है. मैं यह देखकर हैरान हूं कि वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं. आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, यहां खेती-किसानी, यहां की गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी.’
वोट बैंक की राजनीति की वजह से आतंकवाद को पालने-पोसने और उसे पनाह देने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘बदलते समय के साथ आतंक की प्रकृति भी बदल रही है. चाहे तस्करी हो या मादक पदार्थों का व्यापार या सांप्रदायिक उन्माद, सभी किसी न किसी तरह आतंकवाद से जुड़े हुए हैं.’