नई दिल्ली. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए दिल्ली से बिहार के लिए रवाना हो गये हैं. पीएम हवाई जहाज से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बिहार में पिछले एक महीने से बाढ़ के कारण वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस कारण 418 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी है.
मोदी का कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुँच गए हैं जहाँ उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया. मोदी सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का हवाई दौरा करेंगे. इन क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वह पटना के लिए रवाना होंगे. यहां पर वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों के साथ बाढ़ की हालत पर गंभीरता से चर्चा करेंगे. चर्चा करने के बाद पीएम मोदी मुख्यमंत्री आवास पर जायेंगे. जहां उनके स्वागत के लिए नीतीश कुमार ने भोज का आयोजन किया है. इसके बाद मोदी दिल्ली के लिए वापस लौट जाएंगे. मालूम हो कि इससे पहले मोदी गुजरात और असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं.
बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के अधिकतर क्षेत्र भीषण बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं बीते शुक्रवार को 39 लोगों की बाढ़ के कारण मौत हो गयी. मौतों की संख्या हर दिन बीतने के साथ बढ़ती ही जा रही है. वहीं बीते सोमवार को दिल्ली में भाजपा कार्यालय में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री से मोदी ने बिहार में आयी भीषण बाढ़ के बारे में विस्तृत चर्चा की थी.