नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे में वे 17 विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. सबसे पहले वे बाड़ा लालपुर पहुंचेगे जहां वे दीनदयाल हस्तकला संकुल-हस्तशिल्प के लिए एक व्यापार सुविधा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से एक नई ट्रेन की भी शुरुआत कर रहे हैं जो गुजरात के सूरत से वाराणसी के बीच चलेगी. अपने दौरे में वे शवों को ढ़ोनेवाली एक जलपोत जनता को समर्पित कर रहे हैं.
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री शहर के देवी-देवताओं के मंदिर भी जाएंगे. उनका शहर के तुलसी मानस मंदिर और दुर्गा माता मंदिर के दर्शन करने की योजना है.
23 सितंबर को वे शहंशाहपुर गांव जा रहे हैं. जहां वे स्वच्छता संबंधी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. अपने दौरे के दरम्यान प्रधानमंत्री विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी बांटेंगे. वे आज 2 बजे के करीब वाराणसी पहुंच रहे हैं.