भोरंज (हमीरपुर). भोरंज में पुलिस ने एक युवक को 56 ग्राम चरस और 10 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अश्वनी कुमार (35) गांव कराड़ी डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मंडी बैलग से भरेड़ी की तरफ जा रहा था. पुलिस ने मोड़ पर नाका लगा रखा था और गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे.
जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस से उसे दबोच लिया. जब उसकी चैकिंग की तो उसके पास 56 ग्राम चरस और 10 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई. उधर, भोरंज पुलिस थाना प्रभारी राजीव कुमार लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को युवक को अदालत में पेश किया गया.