सोलन. कुनिहारा क्षेत्र में खैर की लकड़ी से भरा हुआ ट्रक बरामद किया गया है. गम्भर पुल के पास पुलिस की चेकिंग में ट्रक को पकड़ा गया है. मालूम हो कि पुलिस को कुनिहार क्षेत्र से काफी समय से खैर की तस्करी होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. पुलिस ने अवैध लकड़ी के तस्करों को पकड़ने के लिए गुप्तचर लगा रखे थे.
गुप्त सूचना मिलने के बाद सोलन के गम्भर पुल के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर कुनिहार की तरफ से आ रहे ट्रक की तालाशी ली. तलाशी में अवैध खैर की लकड़ी बरामद की गई है. मामले में ट्रक चालक अश्वनी कुमार, पुत्र रघुवीर सिंह, गांव व डाक पजोआ लडोली, तहसील अम्ब, जिला ऊना, के विरुद्ध धारा 41, 42 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.