नई दिल्ली. बिहार की राजनीति (Bihar Politics) एक बार फिर गरमा गई है। दरभंगा (Darbhanga) में आयोजित Mahagathbandhan की Voter Adhikar Yatra के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित रूप से offensive remarks किए जाने पर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है।
अमित शाह बोले – “लोकतंत्र पर धब्बा”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और राजद (Congress-RJD) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा – “दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत माताजी को लेकर जिस प्रकार की गाली-गलौज की गई, वह न केवल निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र पर धब्बा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अब अपने सबसे निम्न स्तर पर पहुँच चुकी है। उन्हें यह स्वीकार नहीं कि एक गरीब मां का बेटा 11 साल से प्रधानमंत्री पद पर रहकर देश को आगे बढ़ा रहा है।”
गांधी परिवार पर आरोप
अमित शाह ने गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए से लेकर अब तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है। लेकिन इस बार उन्होंने सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं। यह हर मां और बेटे का अपमान है, जिसे 140 करोड़ भारतीय कभी माफ नहीं करेंगे।”
जेपी नड्डा ने मांगा माफी
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से तुरंत माफी की मांग की। नड्डा ने अपने वीडियो संदेश में कहा – “कथित Voter Rights Yatra के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी का अपमान हुआ। यह बिहार की संस्कृति (Bihar’s Culture) का भी अपमान है। कांग्रेस और राजद के दो युवराजों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।”
घटना का वीडियो वायरल
यह विवादित घटना दरभंगा के बिटौली क्षेत्र में NH-27 के पास हुई, जहां कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने कई मंच लगाए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (viral video) में मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल साफ सुना जा सकता है। हालांकि, घटना के समय न तो राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी मंच पर मौजूद थे।