शिमला. प्रदेश के चार नगर निगमों (धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन) के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है. खबरों के अनुसार 10 बजे तक कागड़ा के धर्मशाला और पालमपुर में सुबह दस बजे तक 12.90 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि मंडी में 13.20 प्रतिशत और सोलन में 12.60 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चार नगर निगमों, छह नगर पंचायतों सहित 128 पंचायतों को आज मिलेंगे नये जनप्रतिनिधि
प्रदेश में चार नगर निगमों, छह नगर पंचायतों सहित 128 पंचायतों को देर शाम जनप्रतिनिधि मिलेंगे. सुबह आठ से मतदान शुरू हो गया है. शहरी निकायों और पंचायतों में उम्मीदवारों का भविष्य 3.13 लाख वोटर तय करेंगे.
चार नगर निगमों के 64, नगर पंचायतों में 44 वार्ड सदस्य चुने जाने हैं. पंचायतों के चुनाव में टूटू ब्लाक में 34, चौपाल ब्लाक में 48 और जिला मंडी के धर्मपुर ब्लाक की 54 पंचायतों में पंचायत प्रधान चुने जाने हैं.
नगर निगम चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान हो रहा है जबकि छह नगर पंचायतों और पंचायत प्रधानों के चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल हो रहा है.
आज ही आयेंगे नतीजे
प्रदेश में मतदान के तुरंत बाद आज ही वोटों की गिनती की जाएगी और इसके तुरंत बाद नतीजे घोषित होंगे. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
कोरोना के लिए विशेष इंतजाम
7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा. इसके बाद एक घंटा अतिरिक्त कोरोना संक्रमित वोटरों के लिए रखा गया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी पीपीई किट में मौजूद रहेंगे. मतदान केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहन कर संक्रमित वोटर को वोट डलवायेंगे. मतदान प्रक्रिया खत्म होने के तुरंत बाद ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.