नई दिल्ली. पंजाब में निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. अमृतसर, जालंधर, पटियाला नगर निगम और 29 नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के लिए आज मतदान किया जा रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ अमृतसर में वोट डाला.
नगर निकाय चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है. सत्तारूढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन 17 दिसंबर को होने चुनाव में भाग ले रहे हैं. चुनाव के नतीजे रविवार शाम घोषित कर दिए जाएंगे.
निकाय चुनाव के दौरान 8000 मतदानकर्मी और 15,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मतदान के लिए 873 केंद्र और 1,938 बूथ बनाए गए हैं.