नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा की 182 में से 89 सीटों के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है. मतदान आज दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 19 जिलों में कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्र नगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बटोड , पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में मतदान हो रहा है. जिसमें कुल 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यह मतदान 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
इस बार दोनों राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने दावा किया है कि भाजपा 189 सीट में 150 सीटें जीतेंगी. भावनगर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे जीतू वघानी ने कहा, हमारे सामने कोई बाधा नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 150 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं.
वहीं अहमद पटेल ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी 110 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी.