कागड़ा(इन्दौरा).अट्टारिया औद्योगिक क्षेत्र के एक फैक्ट्री के खिलाफ गांववासी मिलकर विरोध प्रदर्शन और फैक्ट्र्री्री को बंंद करने की भी मांग कर रहे.
गांव में लगे आईडी सूद इस्पात जो की लोहे की स्क्रैप से ढलाई का काम करती है, उससे निकलने वाले प्रदूषित धुएं से लोग काफी परेशान है जिसकी वजह से लोगों ने प्रशासन से उद्योग बन्द करने को कहा है.
लोगों का आरोप है कि उद्योग से निकलने वाले जहरीले और प्रदूषित धुएं से पूरे गांववासी परेशान हैं और इसकी वजह से लोगों में भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. पूरे गांव में घरों के अंदर काले धुएं से मकान और हर वस्तु काली हो रही है लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.
उद्योग के मैनजर केके तिवारी ने कहा कि चिमनी को उचित ऊंचाई पर न बनाने का कारण साथ ही उद्योग के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज की तारों के होने की वजह से भी ऊंचाई बढ़ायी नहीं जा सकती इस कारण भी यह समस्या पैदा हो रही है.