कुल्लू. कुल्लू में विद्युत विभाग का करनामा चौंकाने वाला है. यहां पर विद्युत विभाग खास पर मेहरबान होकर उन्हें नजर अंदाज किया जाता है. गरीबों पर गाज गिराई जाती है. ऐसा ही मामला विद्युत विभाग कुल्लू के तहत नजर आया है.
जानकारी के मुताबिक कुल्लू मंडल एक के तहत विभाग द्वारा 260 उपभोक्ताओं को बिल न भरने की सूरत में उनपर कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है. लेकिन इसमें केवल वहीं उपभोक्ता है जो गरीब व असाहय है. जिनकी ऊंची पहुंच है. उनके मीटर को विभाग ने हाथ तक नहीं लगा पाया है.
जिनके पांच हजार से ऊपर बिल है उन्हें विभाग ने अनदेखा किया
कुल्लू में रह रहे उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने का निर्णय लिया है. कुछ उपभोक्ताओं ने कहा है कि जिनके पांच हजार से ऊपर बिल है उन्हें विभाग ने अनदेखा किया है. जो गरीब है जिन्होंने किसी कारण वश बिल नहीं भरा है.
जिसका बकाया केवल हजार या इससे उपर है उनके मीटर को बिना सूचना के काटने का फरमान विभाग ने जारी कर दिया है. ऐसे में आम उपभोक्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है. अगर विभाग ऐसा ही करता रहा है तो उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत तथ्यों के साथ की जाएगी.