सिरमौर(शिलाई). मानल गांव का निवासी सीघा राम इस वक्त बहुत मुसीबत में है. उसका बेटा सुनील कुंदन सिंह नाम के व्यक्ति के पास मजदूरी करता था. काम के दौरान एक दूर्घटना में बेटे के सिर पर चोट लग गई. जिससे बेटा 7 दिनों से कोमा में है. गरीब पिता इसलिए परेशान है कि बेटे के इलाज के लिए पैसे नहीं है. वहीं मालिक उसके इलाज के लिए पैसे देने से पल्ला झाड़ बैठा है.
मालिक मुकरा अपनी जुबान से
घटना 16 नवंबर की है जब सुनील बुटीयाणा निवासी कुंदन सिंह के पास मजदूरी कर रहा था. उसी समय उसके सिर पर लोहे से चोट लग गई. जिससे वह उसी समय बेहोश हो गया. उस वक्त कुंदन ने कहा कि सूनील का वह उपचार करवाएगा, उसका पूरा खयाल रखेगा. वहीं सुनील पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है, बताया जा रहा है कि वह पिछले 7 दिन से कोमा में है. हद तो देखिए कुंदन ने सुनील को पहचानने से भी इनकार कर दिया है.
पुलिस से मांगी मदद
बेहद गरीब सीघा राम अपने बेटे का इलाज कराने में असमर्थ है. वहीं कुंदन ने कोई सहायता देने से मना कर दिया है. इसके कारण सीघा राम ने पुलिस से मदद मांगी है. जिसपर शिलाई थाना प्रभारी दुलो राम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, अगर जरूरत पड़ेगी तो कंदन से पूछताछ की जाएगी.