मंडी(जोगिंद्रनगर). 2017 के विधानसभा चुनावों में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जो कारोबार तो सऊदी अरब में करता है लेकिन चुनाव लड़ने के लिए जोगिंद्रनगर आये हैं. इस प्रत्याशी के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन चुनाव लड़ने के पीछे की वजह कुछ और ही है.
सऊदी अरब में करोड़ों का कारोबार
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र का गोलवां गांव है, इस गांव के प्रकाश राणा का सऊदी अरब में करोड़ों का कारोबार है. 1985 में प्रकाश राणा बतौर कर्मचारी सउदी अरब गया, लेकिन इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
प्रकाश राणा सऊदी अरब में अब पार्टनरशिप के तहत कारोबार करने लगे हैं. प्रकाश राणा ने इतना पैसा कमाया है कि अब घर आने-जाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं. अपने पैतृक घर पर प्रकाश राणा ने हैलिपैड बना रखा है. जब कभी जरूरत के वक्त घर आना हो तो प्रकाश राणा हैलिकॉप्टर हायर करके आते हैं.
वेतन-भत्ता देने का ऐलान
तस्वीरें बताती हैं कि प्रकाश राणा किसी रईस शेख की तरह जिंदगी जीते हैं. प्रकाश राणा का बेटा अब सऊदी अरब में कारोबार संभालने लग गया है जिसके चलते प्रकाश राणा बीते छः महीनों से अपने घर पर ही डटे हुए हैं. प्रकाश राणा बताते हैं कि उनके स्वर्गीय पिता का सपना था कि वह इलाके की सेवा करें और इसी सपने को पूरा करने के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रकाश राणा अपने इलाके के विकास के लिए समय-समय पर पैसा खर्चते रहते हैं. अभी तक कई लोगों को रोजगार भी दे चुके हैं और कई गरीबों की मदद भी कर चुके हैं. प्रकाश राणा ने विधायक बनने पर अपने वेतन-भत्तों को भी जनता पर खर्चने का ऐलान कर दिया है.
निर्दलीय उम्मीदवार
प्रकाश राणा ने पहले राजनैतिक दलों से टिकट लेने की कोशिश की थी लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो फिर निर्दलीय ही चुनावी रण में कूद गए. अब प्रकाश राणा की किस्मत का फैसला जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ही करना है. क्योंकि यहां मुकाबले में प्रकाश राणा से भी तेज धुरंधर मैदान में डटे हुए हैं जो किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं.