शिमला: आज नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से विशेष मुलाकात के दौरान प्रतिभा सिंह व प्रदेश लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में भारी बारिश व बाढ़ से हुए नुकसान की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिये, सीआईआरएफ,केंद्रीय सड़क ढांचागत फंड से धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते यहां सड़के ही लोगों की जीवन रेखा हैं. सभी प्रकार के खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही इन्ही सड़को पर निर्भर करती हैं. इसलिए इन सड़कों की बहाली और पुननिर्माण के लिए केंद्रीय सहायता की बहुत जरूरत है. प्रतिभा सिंह ने नितिन गडकरी को दिए एक ज्ञापन में मंडी संसदीय क्षेत्र में हुए भारी नुकसान का विस्तृत विवरण देते हुए कहा है कि किरतपुर मनाली फोर लेन प्रोजेक्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.
सड़कों के अपग्रेडेशन का मामला उठाया
यह सड़क न केवल जन मानस के लिए ही उपयोगी नही है बल्कि यह सेना की आवाजाही व देश के सीमावर्ती लेह लद्दाख को भी जोड़ती है, इसलिए इसे जल्द बहाल किया जाना चाहिए. प्रतिभा सिंह ने गडकरी से टिक्कर- जड़ोल- गाहन- ननखड़ी- खमाड़ी सड़क जो उनके संसदीय क्षेत्र मंडी के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत 52 किलोमीटर है के अपग्रेडेशन का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इसकी 108.33 करोड़ की डीपीआर उनके मंत्रालय को पहले ही भेजी जा चुकी है.
इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में हुए लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित सड़को,पुलों व भवनों के नुकसान की जानकारी देते हुए नितिन गडकरी से इसके पुननिर्माण के लिये उदारता से धन उपलब्ध करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही वित्तीय संकट से गुजर रही है, और अब इस प्राकृतिक आपदा से प्रदेश पर एक बहुत बड़ा अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ गया है.
क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण करवाया जाए
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी मनाली फोरलेन मार्ग के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाले अनेक पुल या तो टूट गए है या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. उन्होंने गडकरी से आग्रह किया कि इन पुलों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण से बनाया जाए.
केंद्र हरसंभव मदद देगा- नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने इस दौरान सांसद प्रतिभा सिंह व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश की हरसंभव मदद करेंगी. उन्होंने कहा केंद्रीय आपदा टीम प्रदेश का दौरा कर रही है उनकी रिपोर्ट आने के बाद सड़को, पुलों व सरकारी भवनों के पुननिर्माण के लिये उनका विभाग हरसंभव मदद देगा. उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलों को सेतु भारतम परियोजना योजना के तहत बनवाने का आश्वासन दिया.