शिमला. पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव को देखते हुए कई बड़े दावे किये हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य व्यवस्था में विकास करना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सरकार बनते ही ऐसी व्यवस्था करेंगे कि जहां तक सड़क जाती होगी वहां तक 108 एम्बुलेंस सेवा का विस्तार किया जायेगा. उन्होने इससे भी आगे बढ़कर यह कहा कि एम्बुलेंस में डॉक्टर भी होंगे जो घर जाकर ही प्राथमिक उपचार भी देंगे.
धूमल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने ही प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सेवा ‘अटल स्वास्थ्य योजना’ के नाम से शुरू की थी. जिसका आज पूरे प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने वादा किया है कि भाजपा सरकार बनते ही डॉक्टरों के खाली पड़े पदों को जल्दी ही भर लिया जायेगा.