पाली जिले में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिलास्तरीय कार्यक्रम लाखोटिया उद्यान में बुधवार को सुबह 6.30 बजे आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल होंगे.जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थाओं, निगम, बोर्ड एवं स्वयं सेवी संगठन आदि के पदाधिकारी भाग लेंगे.
नगर परिषद द्वारा जिलास्तरीय कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, बैनर, टेण्ट की व्यवस्था की जाएगी. पूरे जिले में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय हुआ है. जिसमें शारीरिक शिक्षक व प्रशिक्षक व्यक्तियों के मार्गदर्शन में योग करवाया जाएगा.
उपखण्ड मुख्यालय पर योग दिवस के आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां संबंधित उपखण्ड अधिकारी करेंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समस्त स्टाफ की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों का सक्रिय सहयोग लेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में प्रत्येक राजकीय व निजी शिक्षण संस्थान की सहभागिता एवं शारीरिक शिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. कृष्णकांत शर्मा को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिलास्तरीय कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास मंगलवार को शाम में सम्पन्न हुआ. योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला, पुरूष एवं वीआईपी पुरूष व महिला के लिए अलग अलग पंक्तियां बनाई गई है. लगभग 12 ट्रेनर लोगों को योग करवाएंगे.