शिमला. हिमाचल में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. समारोह से एक दिन पहले नवनिर्वाचित मुख्यंमत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया. पहली बार इतने बड़े स्तर पर होने जा रहे कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि रिज मैदान पर 12000 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. इससे पहले भी शपथ ग्रहण समारोह रिज मैदान पर ही होता आया है. रिज पर 12 बार सीएम शपथ ग्रहण कर चुके हैं. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले 13वें मुख्यमंत्री होंगे.
सुरक्षा दल तैनात
रिज मैदान से आईजीएमसी की तरफ जाने वाले रोड, स्कैंडल प्वाइंट की तरफ जाने वाले मार्ग जो कालीबाड़ी की तरफ जाता है पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं. हर तरफ पुलिस जवान पहरा दे रहे हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए. इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है. इधर चर्च की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस व सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं. जाखू की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

समारोह में 12 हजार कुर्सियां
रिज मैदान पर हर तरफ कुर्सियां ही कुर्सियां नजर आ रहीं हैं. रिज पर लाए जा रहे सामान की जवान पूरी जांच पड़ताल कर रहे हैं. रिज पर मैट बिछाई गई है. आपको बता दें कि कल शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक होने वाले हैं इसके मद्देनजर सुरक्षा को और भी कड़ा किया गया है. रिज को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा यहां वीवीआईपी के लिए भोजन के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे.
पीएम नरेन्द्र मोदी समेत दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कई अन्य केन्द्रीय मंत्री और कई राज्यों की सीएम का प्रोटोकॉल शिमला प्रशासन के पास आ चुका है.एचपीएस सुशील कुमार को सीएम जयराम ठाकुर की सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में उन्हें एएसपी सीएम सुरक्षा नियुक्त करने की घोषणा की गयी है.