कांगड़ा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांगड़ा में आयोजित भाजयुमों की हुंकार रैली 22 सितंबर को कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. रैली में सुरक्षा के लिहाज से सभी पहलुओं पर नजर रखी गई कि किस तरह सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था को भी बनाये रखना है.
यातायात व्यवस्था
यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए क्या-क्या कदम उठाने चाहिए. जिसके लिए निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर को सुबह से ही कांगड़ा को चारों तरफ से सील कर दिया जाएगा. जिसमें सुबह नौ बजे के बाद किसी भी वाहन को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
कार्यक्रताओं के बसों को भी रानिताल की तरफ से आने वालों के लिए कांगड़ा बाई पास, मटौर की तरफ से आने वाली बसों तथा अन्य वाहनों को नये बस अड्डे पर खड़ें होने की व्यवस्था बनाई गई है. एस पी कांगड़ा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मटौर से कच्छियारी बाई पास तक सड़क को पूरी तरह बंद किया जाएगा. जिसके लिए उपायुक्त कांगड़ा से आज्ञा ले ली जाएगी. इसी तरह उन्होंने कहा कि गुड्स वाहनों को तो 22 सितंबर से ही रानिताल के पीछे तथा ज्वालाजी की तरफ से आने वालो को वहीं पर रोक दिया जाएगा. ताकि रैली में आने वालों को कोई परेशानी न हो.
शाहपुर से आने वाले वाहनों को चंबी मैदान में ही रोका जाएगा. नगरोटा बगवां से पिछे मलाहा के निकट गुडस वाहनों को रोक दिया जाएगा. इसके लिए सभी पुलिस स्टेशनों को इसके लिए आदेश जारी कर दिये जाएगें. रैली मैदान तक किसी भी वाहन को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. केवल वीवीवीआईपी के केवल दस वाहनों को ही मैदान के गेट तक आने दिया जाएगा. उनके वाहनों को भी वापिस राजपूत सभा की पार्किंग में पार्क कर दिया जाएगा.
अमित शाह की एंट्री
उन्होंने आगे बताया कि गगल एयरपोर्ट से अमित शाह जो कि एनएस जी की सुरक्षा घेरे के अंदर में लेकर आएगें. गगल एयर पोर्ट से उनके दस गाड़ियों के काफिले के चलते ही गगल से आने वाले यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. किसी को भी रास्तें में खडें होने तथा उनका स्वागत करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. रैली मैदान में तथा इसके रास्तें पीने के पानी की व्यवस्था आईपीएच विभाग के एसडीओ कांगड़ा सुमित विमल कटौच को सौपीं हैं. पार्टी बिजली व पानी की व्यवस्था बनाने के लिए इसका बिल बना कर दें तथा पार्टी इसकी अदायगी करेगी. जिसके बाद उन्होंने सभी के साथ रैली मैदान पर जा कर जायजा लिया तथा दिशा निर्देश दिये.
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने रैली में लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं के आने की संभावना जता रहे हैं. जिसके लिए कांगड़ा पुलिस की व्यवस्था को देखने तथा दिशा निर्देश देने के लिए एसएसपी कांगड़ा डा० रमेश ने सीआरपीएफ के एसपी ऐसेसटैंट कमांडर अशीष, एसडीएम कांगड़ा धर्मेश कुमार, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी बहादुर सिंह के साथ स्थानीय अधिकारियों तथा भारतीय जनता पार्टी के रैली के प्रभारी कृपाल परमार, सुरेश भारद्वाज, जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष संजय चौ० तथा कई भाजपा नेता के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.