वशिष्ट रजक धोबी समाज का संभागीय अधिवेशन व सम्मान समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई है. इसमें शामिल होने वाले अतिथियों की स्वीकृतियां मिल चुकी है. समारोह 23 जून को अटरू रोड़ स्थित रिद्धी सिद्धी मेरिज गार्डन में होगा. इस
दौरान संत गाडगे महाराजव व माता सोमवती की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी. नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू करवा ने बताया कि शोभायात्रा शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे श्रीराम जानकी मंदिर अस्पताल रोड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजार एवं चौराहों से गुजरती हुई अधिवेशन आयोजन स्थल पर पहुंचेगी. कार्यक्रम में महंत सुरेशानंद गिरी नागा 14 मढी दत जूना अखाड़ा रघुनाथ स्वामी धूना मंदिर भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश् का सानिध्य प्राप्त होगा. इसमें अतिथियों का उदबोधन दोपहर 2 बजे, सम्मान समारोह 3 बजे, उड़ान धोबी सेवा संस्थान राजस्थान की ओर से शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम होगा. 3:30 बजे संभागीय अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. इसके बाद अतिथियों की ओर से नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष को दायित्व सौंपा जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रामपाल मेघवाल होंगे. अध्यक्षता जिला प्रमुख नंदलाल सुमन करेंगे. वशिष्ट अतिथि किशनगंज विधायक ललित मीणा शिवपुरी संभागीग अध्यक्ष रामसिंह रजक समेत अन्य होंगे.
23 जून को रजक समाज के संभागीय अधिवेशन

Leave a comment