कुल्लू. पीएम नरेंद्र मोदी की 5 नवंबर को कुल्लू में रैली करेंगे. रैली के जरिए चुनावी मैदान में शंखनाद के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सारी ताकत झोंक दी है. शमशी में जिला पदाधिकारियों की बैठक जिलाअध्यक्ष भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें हिमाचल के भाजपा प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विशेष तौर पर उपस्थित रहे. बैठक में रैली की दृष्टि से मंडलबार प्रभारी नियुक्त किये गए. बैठक में प्रदेश महामंत्री राम सिंह को रैली का प्रभारी नियुक्त किया गया.
मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये
आनी भाजपा मंडल से योगेश वर्मा को प्रधानमंत्री की रैली के दृष्टिगत प्रभारी बनाया गया, बंजार भाजपा मंडल से ओम प्रकाश, कुल्लू भाजपा मंडल से अमर ठाकुर और मनाली भाजपा मंडल से अखिलेश कपूर को नियुक्त किया गया. इसी प्रकार पंकज को लाहौल-स्पीति जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया, किन्नौर जिला से विनय नेगी, रामपुर से विजय गुप्ता, पांगी से नरेंद्र, सिराज से शेर सिंह तथा द्रंग से ज्योति कपूर को प्रधानमंत्री की रैली के दृष्टिगत प्रभारी नियुक्त किया गया. कुल्लू के ढालपुर मैदान में होने वाली इस रैली को लेकर शीघ्र ही मंडल स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया, ताकि प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाया जा सके. पीएम बनने के बाद पहली बार मोदी कुल्लू आएंगे.
हिमाचल में कुछ ऐसा रहेगा मोदी का प्रोग्राम
मोदी 2 नवंबर को कांगड़ा आयेंगे. उसी दिन वह नाहन और शिमला भी जायेंगे. 4 तारीख को पीएम शाहपुर कांगड़ा, मंडी के दौरे पर रहेंगे. वहीं 5 नवंबर को ऊना, हमीरपुर, पालमपुर, कांगड़ा और मंडी पहुंचेंगे.
पहली बार कुल्लू आएंगे मोदी
इस अवसर पर जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी पहली बार कुल्लू आ रहे हैं. हमें इस रैली को सफल बनाने के लिए आज से ही जुट जाना चाहिए. लोकतंत्र में संख्या दल का भी प्रभाव होता है, जिसके मद्देनजऱ प्रधानमंत्री की रैली में रिकॉर्ड कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सभी मंडलों को संख्या का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राम सिंह और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी पदाधिकारियों को सम्बोधित किया.