देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर आज वोटों की गिनती सुबह 11 बजे से शुरु हो जाएगी. एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार आमने –सामने हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती संसद भवन में होगी. जिसमें सबसे पहले संसद भवन में डाले गये वोटों को गिना जायेगा. उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जायेंगे. इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 99 प्रतिशत वोट हुए हैं. देश भर में इस चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र बनाये गये थे.
दूसरी तरफ आंकड़ों के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल थे. वहां से इस्तीफा देने के बाद वह ये चुनाव लड़ रहे हैं. विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी है और वह दलित नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले वह विदेश सेवा में अधिकारी रह चुकी हैं.
वोटों की गिनती की प्रक्रिया
वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर होगी और आठ चरण की मतगणना होगी. प्रेजिडेंट के चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने से ही जीत तय नहीं होती है. प्रेजिडेंट वही बनता है, जो वोटरों यानी सांसदों और विधायकों के वोटों के कुल वेटेज का आधा से ज्यादा हिस्सा हासिल करे.
आज शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे और 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसी दिन राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है.