नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स का अच्छा प्रदर्शन जारी है. वहीं इसके ठीक उलट दबंग दिल्ली की टीम लगातार ख़राब प्रदर्शन के दौर से गुज़र रही है. चेन्नई में खेले गए ज़ोन ए के मैच में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 42-22 से करारी शिकस्त दी.
गुजरात की ओर से सचिन ने सुपर 10 लगाया, उन्होंने 11 अंक हासिल किए. वहीं उनके अलावा चंद्रन रंजीत ने 9 और सुनील कुमार व राकेश नरवाल ने 6-6 अंक जुटाए.
बात करें दिल्ली की तो उसकी ओर से सर्वाधिक अंक अबुलफ़ज़ल मग्सूद्लु ने हासिल किए. अबुलफ़ज़ल ने 7 अंक जुटाए. वहीं इसके अलावा 6 अंक श्री राम ने हासिल किए.
हॉफ टाइम के समय ही गुजरात की टीम 27-9 से बढ़त बनाए हुई थी. जिसके बाद उसने 42-22 के बड़े अंतर से इस मैच में जीत दर्ज की.
नहीं काम आया अजय ठाकुर का बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बड़े सकोर वाला मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में घरेलू टीम तमिल तलाइवाज़ को तेलुगु टाइटंस के हाथो हार का मुंह देखना पड़ा. तेलुगु टाइटंस ने 58-37 से जीत दर्ज की.
हालाँकि अजय ठाकुर ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 20 अंक हासिल किए, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी टीम के हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके. अजय ठाकुर के अलावा तमिल तलाइवाज़ का कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सका, जो हार तमिल की हार का सबसे बड़ा कारण रहा.
वही दूसरी ओर तेलुगु टाइटंस की ओर से 3 सुपर 10 देखने को मिले. टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी 16, मोहसेन मग्सूद्लु 12 और निलेश सालुके ने 11 अंक अपने नाम किए.