बिलासपुर(घुमारवीं). क्षेत्रों में बेहतर सुविधा का दावा कर रही प्रतिनिधियों की बातें खोखली साबित हो रही है. शहर के अभी भी कुछ वार्डों में सीवरेज की समस्या बनी हुई है. ऐसा ही नजारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय घुमारवीं में देखने को मिला.
स्कूल में कई दिनों से विज्ञान भवन के साथ सीवरेज लाइन ब्लॉक होने के कारण विज्ञान प्रयोगशाला के साथ सीवरेज का चैम्बर द्वारा सारा गन्दा पानी विज्ञान भवन के साथ फैलने के कारण गन्दगी का माहौल बन चुका है, जिसकी बदबू से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे वह अध्यापक भी परेशान हैं. इस चैम्बर के साथ स्कूल की कैनटीन भी है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि आईपीएच विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक अाश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला. इन्होंने बताया कि अगर इस बड़ी जटिल समस्या से निजात नहीं मिली तो किसी बड़ी महामारी फैलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता.
इस बारे में जब संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद सूद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सीवरेज लाइन को स्कूल परिसर से हटाकर बाहर से ले जाने का एस्टिमेट दो लाख रुपये के लगभग बनाकर तैयार कर दिया है तथा शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.