जयपुर: आज राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सदन का आखिरी दिन रहा. सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष की नारेबारी और शोर-शराबे के बीच 5 विधेयक पारित कर दिए गए.
23 मिनट में पांच बिल पारित हुए
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच ही राजस्थान राज्य कृषक राहत आयोग विधेयक 2023, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर 2023, राजस्थान विद्युत (शुल्क) विधेयक 2023 सहित सभी 5 विधेयक में पारित करवा दिए. अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्रवाई पूरी होने के साथ ही 15 वीं राज्य विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक मदन दिलावर के निलंबन को समाप्त कराने की मांग पर हंगामा करते रहे. लेकिन, वे इसमें कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने शून्य काल में मामला उठाया, लेकिन विधानसभा को पूरी तरह बाधित नहीं कर पाए. स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने कड़ा रुख रखा और सदन को ऑर्डर में बनाए रखा.
जिससे शोर-शराबे के बीच ही विधानसभा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन दिखाया और उसके मुताबिक ही सदन के पटल पर विधेयक रखकर शोर-शराबे के बीच ही उन्हें पास करवा दिया गया.
शोर-शराबे के बीच विधेयक पास
विधेयक पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विधायक नारायण बेनीवाल और कांग्रेस विधायक जगदीश चंद्र के साथ ही माकपा के बलराम पूनिया से चर्चा करा दी. विपक्ष ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. विपक्षी सदस्य आसन के सामने आकर शोर-शराबा और नारेबाजी करते रहे. दूसरी ओर विधानसभा सदन की कार्यवाही शोर-शराबे और हल्ले के बीच पूरी हो गई. इससे पहले शोर के चलते विधानसभा की कार्रवाई दो बार स्थगित भी करनी पड़ी थी.