हनुमानगढ़. सेम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ोपल ढाब पर 23 करोड़ 73 लाख की लागत से पम्पसेट स्वीकृत किया है. जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्य सरकार के सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप ने शनिवार को किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ने बताया कि इससे पहले किसानों के द्वारा काफी लम्बे समय तक आंदोलन किया गया था. किसानों की माँग थी कि सेम के पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए आंदोलन को तूल पकडते देख सरकार ने आंदोलन को समाप्त कराने की जिम्मेदारी कैलाश मेघवाल को दी थीं. उस समय डॉ. रामप्रताप को बुला कर किसानों के साथ समझौता वार्ता कर समस्या समाधान का भरोसा दिलाया. इससे पहले शुक्रवार को कार्यक्रम के लिए प्रदेश मंत्री ने मौके स्थिति पर मुख्य अभियन्ता व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल को देखा। इसके बाद भैरूँसरी,जाखड़ांवाली व बड़ोपल में जन सम्पर्क कर किसानों को बताया कि 23 करोड़ 73 लाख की राशि से बनने वाले 5 पंप स्थापित किए जाएंगे और 1 पंप रिजर्व रखा जाएगा. इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की गई.
पंपिग स्टेशन निर्माण का शिलान्यास किया
Sushant Mishra
June 10, 2017
Updated 2017/06/10 at 10:08 AM
Leave a comment
Latest News
Weather
32
°C
Delhi
haze
32°
_
32°
58%
2 km/h