भोरंज(हमीरपुर). पंजाब नेशनल बैंक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियों को साक्षर बनाने के लिए गोद लेगा. इस योजना का नाम पीएनबी लाडली योजना रखा है. इसे देशभर में शुरू किया गया है. हिमाचल प्रदेश की बैंक शाखाओं ने भी इस पर कार्य करना शुरू कर दिया गया है. इससे गरीब परिवारों की बेटियों को साक्षर करने व उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी.
इस योजना के तहत प्रत्येक पंजाब नेशनल बैंक अपने क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान से छठी से दसवीं कक्षा तक पढ़ने वाली 10 बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बेटियों को गोद लेगा. ऐसी लड़की का बीपीएल परिवार का सदस्य होना अनिवार्य है. ऐसी लड़कियों का स्कूल का फार्म बैंक की ओर से भरकर प्रधानाचार्य या मुख्याध्यापक से सत्यापित होना जरूरी किया गया है.
प्रपत्र में छात्रा का पूरा विवरण और पंजाब नेशनल बैंक में खाता होना भी अनिवार्य किया गया है. बैंक ऐसी बेटियों को 12वीं कक्षा तक की उच्च शिक्षा के लिए गोद लेकर मुफ्त शिक्षा प्रदान करवाएगा. बैंक प्रत्येक छात्रा को 2500 रुपये, स्कूली बैग, जूते, ड्रेस और किताबों के लिए देगा.
इसके अलावा छह सौ रुपये हाफ इयर भी देगा. योजना के क्रियान्वयन के लिए बैंकों के प्रतिनिधियों ने स्कूलों में जाकर गरीब बेटियों की तलाश करने का कार्य शुरू कर दिया है.