हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म ‘राब्ता’ रिलीज हुई है. रिलीज के पहले दिन ही ‘राब्ता’ बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब साबित हुई. ‘राब्ता’ 1820 स्क्रीन के साथ रिलीज हुई है. ‘राब्ता’ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.61 करोड़ रुपये की कमाई की.
फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में की गई है. फिल्म की बात करें तो शिव (सुशांत) और साइरा (कृति) की कहानी है जो एक दूसरे से मिलते है और फ्लर्ट से शुरू हुई ये कहानी प्यार में तब्दील हो जाती है. दोनों का सामना बिजनेसमैन जाकिर मर्चेंट (जिम सर्भ) से होता है. जिससे इन दोनों का पिछले जन्म का नाता होता है. कहानी फ्लैशबैक में जाती है और वहां अलग ही दुनिया आपके सामने आती है. राजा, रानी लड़ाई सब कुछ होता है और फिर से कहानी फ्लैशबैक से वापस प्रेजेंट डे में आती है. सुशांत और कृति की साथ में ये पहली फिल्म है.
‘राब्ता’ के साथ रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ की ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2 करोड़ की कमाई की है.