सोलन : प्रदेश के उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विजय फोरम द्वारा सोलन में आयोजित दो दिवसीय रफ़ी नाइट के सीजन सात का समापन हो गया. समापन समारोह की अध्यक्षता विजय फोरम के अध्यक्ष तरसेम भारती ने की. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में उभरते हुए कलाकरो ने गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी. प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ साथ पंजाब, हरियाणा सहित उत्तरांचल से करीब 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस दौरान रफी के गानों में पर्दा है पर्दा, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है, जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं जैसे गीत सभागार में खूब गूंजे. पूरे समारोह में शिमला के हारमनी ऑफ़ पाइन्स बैंड ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए.
विजय फोरम के अध्यक्ष तरसेम भारती ने कहा कि उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से रफ़ी नाइट का आयोजन पिछले सात सालों से लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विजय फोरम संस्था इस तरह के आयोजन करता रहेगा.