नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी की रास्ता लगभग साफ हो गया है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल के अध्यक्ष पद पर नामांंकन करने की स्वीकृति मिल गई. यह बैठक 10 जनपथ में वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई. 1 दिसंबर को पार्टी इसकी अधिसूचना जारी करेगी. इसके बाद नामांकन और 11 दिसंबर तक नाम वापसी की तिथि होगी. इसके बाद अध्यक्ष का नाम साफ हो जाएगा.
वरिष्ठ नेताओं ने भरी हामी
नियमों के मुताबिक पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान 31 दिसंबर तक हो जाना चाहिए. अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी की चर्चा लंबे समय से थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी अब इसके लिए हामी भरी है. अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक, 1 दिसंबर को अधिसूचना, 4 दिसंबर को नामांकन और 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. अगर राहुल के अलावा कोई और अध्यक्ष पद पर दावा नहींं करता है तो 4 दिसंबर को ही अध्यक्ष का नाम साफ हो जाएगा.
जानें पूरा कार्यक्रम :
Here is the schedule for the election of Congress President, as approved by the Congress Working Committee today. pic.twitter.com/MF43tsZYlY
— Congress (@INCIndia) November 20, 2017
तेजी से बढ़ी है लोकप्रियता
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. पार्टी के रणनीतिकारों की मानें तो अब वह अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं. गुजरात में अपनी नवसृजन यात्रा के दौरान जिस तरह राहुल ने भाजपा को घेरा और आम जनता से संवाद स्थापित किया. इससे वरिष्ठ नेताओं का उनमें विश्वास बढ़ा है तो युवा संगठनों में भी वह छाप छोड़ने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी: बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं…