नई दिल्ली. तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात गये राहुल गांधी का सोमवार को तीसरा दिन हैं. पाटन पहुंचकर राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. यहां भी राहुल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार का काम भाषण देना नहीं, रोजगार देना है.
आम जनता का हक छीनकर, उद्योगपतियों तिजोरी भरी
पाटन में राहुल गांधी ने सरकार पर प्रहार करते हुये कहा कि सरकार जनता को बिजली-पानी देने के बजाय इसे 5-10 उद्योगपतियों में बांट दिया जाता है. वहीं आदिवासियों और किसानों की जमीने छीन कर उद्योगपतियों के नाम कर दी जाती है.
आगे उन्होंने गुजरात सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा कि गुजरात में इलाज कराने के लिये हो या पढ़ाई के लिये, हर किसी के लिए 5-10 लाख खर्च किये बिना गुजरात में काम ही नहीं होता.
मोदी के झूठे वायदे
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा “मोदी जी हर जगह जा कर कई वादे करते हैं लेकिन एक भी पूरा नहीं करते है.”
आलू पर मोदी का मजाक
इससे पहले डीसा पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुये कहा कि मोदी जी ने कहा था कि जो आलू की खेती करेगा वो किलो के भाव में नहीं बल्कि ग्राम के भाव में बिकेगा. आलू सोना हो जायेगा लेकिन मोदी जी के वायदे कभी पूरे नहीं होंगे.
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काग्रेंस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं और साथ गुजराती रंग में रंगकर बीजेपी को चुनौती दे रहे है. मिशन गुजरात के लिए राहुल वहां के लोगों के साथ घुलमिलकर प्रचार कर रहे हैं.
शनिवार को गुजरात पहुंच राहुल गांधी छह जिलों का दौरा करने पहुंचे हैं. इसी के साथ वो हर मंदिर में भी मत्था टेकने जा रहे हैं.