शिमला. कांग्रेस विधायक दल के नेता का फैसला फिलहाल टल गया है. बैठक में आज शिमला में कोई भी फैसला न हो पाने की स्थिति में अब अंतिम नाम पर मुहर लगने में अभी कुछ और समय लगेगा.
कांग्रेस प्रभारी और पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने एक एक कर सभी विधायकों से अकेले में बातचीत की. जिसके बाद कहा कि बैठक में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित कर हाई कमान को भेजा गया है. इसके तहत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जिसका नाम फाइनल करेंगे वही नेता विपक्ष बनेंगे.