शिमला. देर से ही सही लेकिन कांग्रेस के दिग्गज भी अब हिमाचल की धरा पर उतरेंगे. मोदी की रैली का जवाब देने के लिये आखिरकार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल आने का न्योता स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी 7 अक्टूबर को हिमाचल के मंडी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
मोदी की रैली के महज तीन दिनों के अंतराल के बाद राहुल गांधी का प्रदेश दौरा प्रधानमंत्री की रैली का तोड़ माना जा रहा है. चुनावी साल में हालांकि प्रचार-प्रसार में भाजपा अभी कांग्रेस से कहीं आगे चल रही है. भाजपा का ‘भ्रष्टाचार से प्रदेश बचाओ’, ‘त्रिदेव सम्मेलन’, ‘रथ यात्रा’ हो या बूथ स्तर में किए कार्यक्रम ही क्यों न हो केंद्र से राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, रवि शंकर प्रसाद, जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज प्रदेश दौरे कर चुनावी ताल ठोक चुके हैं.
मोदी के शिमला दौरे से नगर निगम चुनाव जीती भाजपा
यही नहीं शिमला में हाल ही में हुये नगर निगम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का शिमला दौरा भी हुआ था. जिसके बाद भाजपा नगर निगम पर काबिज भी हुई. अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी का बिलासपुर दौरा भी राजनीतिक सरगर्मियों को तेज करेगा. हालांकि शिमला में मोदी की रैली का जवाब देने कांग्रेस की ओर से कोई दिग्गज नहीं पहुंचा था. जबकि संगठन ने भाजपा पर राजनीतिक पलटवार करने के लिए केंद्रीय नेताओं की एवज मे कांग्रेस दिग्गजों को आमंत्रित भी किया लेकिन यह प्रयास असफल रहे. आलम यह है कि चुनावी साल में पहली बार कांग्रेस हाईकमान की ओर से प्रदेश में भाजपा को जवाब दिया जाएगा.
कांग्रेस राहुल की रैली को सफल बनाने में जुटी
कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश चौहान का कहना है कि राहुल गांधी ने हिमाचल आने का न्योता स्वीकार कर लिया है. मंडी में राहुल जी जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी की रैली को जवाब दिया जाएगा, भाजपा की रैली से कई गुना अधिक संख्या में लोग कांग्रेस की रैली में जुटेंगे. बीते शुक्रवार को कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक की है, जिसमें मुख्य रूप से चुनावी गतिविधियों पर चर्चा की गई. माना जा रहा है कि बैठक में ही राहुल गांधी के हिमाचल दौरे की तारीख पक्की की गई है. उधर भाजपा उपाध्यक्ष गणेश दत्त का दावा है कि मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी.