नई दिल्ली. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री Narendra Modi और गृह मंत्री Amit Shah पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि “Vote Chori” का मॉडल Gujarat से शुरू हुआ और 2014 के बाद BJP ने इसे नेशनल लेवल पर लागू कर दिया।
‘चुनाव चुराकर जीत रही है BJP’
मोतिहारी और मुज़फ़्फरपुर की सभाओं में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव चोरी से जीते। महाराष्ट्र में Election Commission ने लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ फर्जी वोट जोड़े, जो सीधे BJP के खाते में गए।
ECI पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि Election Commission of India (ECI) भी मोदी-शाह की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि Amit Shah कहते हैं BJP अगले 40 साल तक सत्ता में रहेगी। उन्हें भविष्य पता है, क्योंकि उन्हें Vote Chori का सिस्टम मालूम है।”
बच्चों का भी जिक्र
राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि मेरे रास्ते में कुछ 6 साल के बच्चे मिले और उन्होंने कहा – ‘Narendra Modi Vote Chor’। अब छोटे-छोटे बच्चे भी समझ गए हैं कि भारत में वोट चोरी हो रही है।
MK Stalin का बयान: ‘राहुल-तेजस्वी भाई जैसे’
रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख MK Stalin भी राहुल गांधी के साथ मंच पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और Tejashwi Yadav भाई जैसे हैं और उनकी दोस्ती से INDIA Bloc को मजबूती मिलेगी। स्टालिन ने भी Vote Chori के आरोपों को सही ठहराते हुए कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष हों तो BJP कभी नहीं जीतेगी। Election Commission अब सिर्फ एक Puppet है, जिसे Remote से कंट्रोल किया जा रहा है।