नई दिल्ली : विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस बार शेयर मार्केट में हेरफेर और आम निवेशकों की लगातार हो रही क्षति। अमेरिका स्थित ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट के खिलाफ सेबी की कार्रवाई को लेकर राहुल ने एक्स पर पोस्ट लिख कर बड़ा आरोप लगाया है।
SEBI ने Jane Street पर लिया बड़ा एक्शन
भारतीय मार्केट रेगुलेटर SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने अमेरिका की जानी-मानी ट्रेडिंग कंपनी Jane Street को Securities Market से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही कंपनी को ₹4,843.57 करोड़ का अवैध मुनाफा लौटाने का आदेश दिया गया है। SEBI की जांच में सामने आया है कि Jane Street ने Index Options में expiry day पर price manipulation कर Index Level में बदलाव किए और भारी मुनाफा कमाया।
राहुल गांधी का बड़ा दावा – “F&O बाज़ार बन गया है अमीरों का खेल”
राहुल गांधी ने अपनी एक पुरानी पोस्ट (24 सितंबर 2024) को री-शेयर करते हुए लिखा कि मैंने पहले ही कहा था कि F&O Market अब बड़े खिलाड़ियों के लिए बना है, जहां Retail Investors को लगातार घाटा हो रहा है। अब खुद SEBI ने मान लिया है कि Jane Street ने हज़ारों करोड़ की हेराफेरी की। राहुल गांधी ने सवाल किया कि SEBI इतने समय तक चुप क्यों रही? और क्या सरकार जानबूझकर आंखें मूंदे बैठी थी? उन्होंने पूछा कि अब भी कितने बड़े sharks बाजार में छोटे निवेशकों को short करके मुनाफा कमा रहे हैं? हर संकेत यही दिखा रहा है कि Modi Sarkar Rich को Richer बना रही है, जबकि आम निवेशकों को डुबो रही है।
Retail Investors vs Big Traders: क्या सचमुच टूटा है भरोसा?
SEBI की कार्रवाई के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह मामला अकेला है, या फिर F&O market में systematic manipulation हो रही है? Retail Investors के हितों की अनदेखी और powerful trading firms की मनमानी पर अब सख्त सवाल पूछे जा रहे हैं।